कोडरमा। नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को दिखा कि वोटर जागरूक हुआ है। जिले के झुमरीतिलैया में अध्यक्ष पद के लिए उप चुनाव और डोमचांच में सभी पदों के लिए चुनाव के दौरान कई पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं समेत युवाओं, महिलाओं और पुरूषों ने अपने मत का इस्तेमाल किया।
जानकारी के अनुसार 60 से 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। डोमचांच नगर निकाय के लिए पहली बार हो रहे चुनाव में मतदान प्रतिशत अच्छा रहा पर कई जगहों पर वोटरों में उदासीनता की स्थिति भी नजर आयी।
कई महिला वोटरों ने इस बार शहर में स्वच्छता, नागरिक सुविधाओं तथा क्षेत्र के विकास के मुद्दों को लेकर अपना प्रत्याशी चुनने व मतदान करने की बात कही। वहीं वोट डालने के लिए घंटों देर तक लाईन में खड़ा हो कर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
चुनाव में अपना मतदान करने को लेकर युवा व महिला वर्ग में काफी उत्साह देखा गया। लोग सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्रों पर कतारबद्ध हो कर मतदान करने पहुंचने लगे थे। वही लोग अपने चहेते प्रत्याशी को मतदान करने व लोकतंत्र में प्राप्त वोट डालने के लिए बुजुर्ग, विकलांग, पुरूषों की भीड़ देखी गई।
दुमका : पैसे बांटने वाले पर भड़के ग्रामीण, लोगों ने धक्का मुक्की कर पुलिस को सौंपा
विभिन्न इलाकों में युवा मतदाता जोश में दिखे। उनमें पहली बार वोट देने का उत्साह देखने को मिला। साथ ही यह भी कि नगर का भविष्य बनाने में उनकी भूमिका तय हुई।
शहर की कई दुकानें बंद दिखीं। सड़क, रेलवे स्टेशन एवं शहर के हृदय स्थल झंडा चौक भी पूरी तरह दोपहर तक सन्नाटा दिखा। कई दुकानें बंद थी और शहर के सड़के पूरी तरह खाली थी। शहर में सिर्फ मतदाताओं की वाहन के सिवा और कोई दूसरा वाहन नहीं दिख रहा था।
(अन्य झारखंड समाचार के लिए न्यूज़कोड मोबाइल ऐप डाउनलोड करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
देवघर। नगर थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक और कैशियर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने नगर निगम की बिल्डिंग के पोर्टिको में बैंक प्रबंधक, कैशियर और बैंक कर्मचारी रोजाना अपने मोटरसाइकिल पार्क किया करते थे।
किसी युवक द्वारा बैंक अधिकारी को सूचना दिया गया कि आपके मोटरसाइकिल को तोड़ा जा रहा है।
तभी बैंक प्रबंधक,अधिकारी और कर्मचारी अपने मोटरसाइकिल देखने पहुंचे। युवक ने भद्दे भद्दे गालियां देना शुरू कर दिया और बैंक प्रबंधक के साथ मारपीट किया।
वहीं बीच बचाव करने में कैशियर और अन्य बैंक कर्मचारियों को भी गालियां दिया। जब पुलिस को बैंक प्रबंधक द्वारा ख़बर दिया गया तब तक युवक मौके से फरार हो गया।
वहीं मौके पर नगर थाना पुलिस उक्त युवक की गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। हालांकि पुलिस लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई करेगी।
(अन्य झारखंड समाचार के लिए न्यूज़कोड मोबाइल ऐप डाउनलोड करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
धनबाद। पुटकी थाना अंर्तगत न्यू मेरिन आईएन चंद्रो में लक्ष्मी की बरात आने वाली थी। रात में बरात भी आई लेकिन जयमाला के वक्त लड़का इतना नशा किए हुए था कि अपने आप को भी संभाल नहीं पा रहा था। इस नजारे को देख लड़की ने पूरे समाज के सामने शादी से इंकार कर दिया।
आपको बता दें कि न्यू मेरिन आईएन चंद्रो निवासी सुदेश भुईयां की साली लक्ष्मी कुमारी की शादी केन्दुआ कठगोला निवासी जितेन्द्र भुईयां के पुत्र रोहित कुमार से साथ तय की गई थी।
खोरीमहुआ। धनवार के गरजासारण में प्रेम प्रसंग में पकड़े गए प्रेमी युगल
लक्ष्मी के माता-पिता गुजरने के बाद लक्ष्मी अपने जीजा सुदेश भुईया के घर रहती थी। जीजा सुदेश दैनिक मजदूरी कर अपना घर चलाता है। बड़ी मुश्किल से अपनी साली की शादी केन्दुआ कठगोला के रोहित से तय किया था।
मामले को बढ़ता देख पुटकी पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुटकी पुलिस मौके पर पहुँचकर दूल्हा रोहित और उसके पिता को अपने साथ थाना ले गई है। लड़की किसी भी हाल में लड़के से शादी नहीं करने की बात कह रही है।
(अन्य झारखंड समाचार के लिए न्यूज़कोड मोबाइल ऐप डाउनलोड करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
निरसा (धनबाद)। गल्फरबाड़ी ओपी अंतर्गत एक घर के सदस्यों पर युवक द्वारा पत्थरबाजी किये जाने से युवती घायल हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मानवाधिकार सदस्य काकुली मुखर्जी व गल्फरबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची।
जहां स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कापासारा निवासी हीरा नामक युवक का हाथ पैर बांधकर रखा गया था। पुलिस युवक को अपने साथ ओपी ले आयी। घायल युवती की मां ने बताया कि वह घर पर अपने बच्चों के साथ बैठी हुई थी।
जमशेदपुर : सावधान! झपट्टा मार गिरोह है सक्रिय, राह चलते उड़ा लेते हैंं मोबाइल और सामान
तभी हीरा घर में घुसकर जबदस्ती करने लगा। जब विरोध करने पर वह पथराव शुरू कर दिया। जिससे उसकी पर पत्थर लगने से घायल वह घायल हो गयी। उसे घायल अवस्था में स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
बाद में स्थानीय लोगों की मदद से युवक को किसी तरह पकड़ कर उसके हाथ पैर बांधकर पुलिस के हवाले किया।
घटना पर काकुली मुखर्जी ने कहा कि ऐसे मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
(अन्य झारखंड समाचार के लिए न्यूज़कोड मोबाइल ऐप डाउनलोड करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
© Copyright 2017 NewsCode - All Rights Reserved.